G-LDSFEPM48Y

आज से शुरू हुई प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर के लिए बस सेवा, जानिए क्या है किराया

ग्वालियर। शहर के स्टेशन बजरिया स्थित स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन ने शहर वासियों को एक नई सौगात देते हुए आज शनिवार से मुरैना जिला के ऐंती गांव में स्थित शनिश्चरा मंदिर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सेवा सिर्फ सप्ताह में एक बार शनिवार के दिन ही चलाई जाएगी। इस बस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति एक तरफ से 50 रुपए रखा गया है। दोनों तरफ से एक व्यक्ति को 100 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस बस के शुरू होने से लोग प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर पर आसानी से पहुंच सकेंगे और पूजा अर्चना करने के बाद वापस ग्वालियर लौट सकेंगे।

मंदिर दर्शन करने प्रति शनिवार चलाई जाएगी बसे…

दरअसल अभी तक शहर से प्रसिद्ध शनिश्चरा मंदिर तक पहुंचने के लिए लोग ज्यादातर अपने निजी वाहनों का प्रयोग करते थे। क्योंकि शनिदेव मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई विशेष सार्वजनिक सवारी ट्रांसपोर्ट मुहैया नहीं थी और जो भी सार्वजनिक सवारी वाहन उपलब्ध भी थे, तो वह शनिदेव मंदिर तक नहीं पहुंचाते थे। ऐसे में यात्रियों को काफी दूर तक पैदल शनिदेव मंदिर तक दर्शन के लिए पहुंचना पड़ता था। लेकिन अब शहर के बस स्टैंड से हर शनिवार स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन ने आज से बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस 25 सीटर नॉन एसी होगी और ग्वालियर से शनिदेव मंदिर तक का सफर यह एक घंटा 20 मिनट में पूरा करेगी। कारपोरेशन की ओर से हर शनिवार को संचालित बसों से शनिचरा मंदिर के 5 चक्कर लगाए जाएंगे। जिनका समय सुबह को 7- 8 और शाम को 5-6-7 बजे का रखा गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!