24.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

रियल स्टेट में कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी ,खरीदी-बिक्री पर 3 की बजाय सिर्फ 1 सेस लगेगा

Must read

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर एक बड़ी घोषणा की। नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर 2 प्रतिशत सेस घटा दिया है। पहले स्टाम्प ड्यूटी पर 3 प्रतिशत ली जाती थी, लेकिन अब सिर्फ 1 प्रतिशत से लिया जाएगा। इसके बाद अब एक लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने पर सीधे 2 हजार रुपए तक की बचत होगी। हालांकि इसका लाभ सिर्फ शहरों में ही मिलेगा। शिवराज ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में आर्थिक गतिविधियाँ समाप्त हो गई थीं। इसके कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। हर व्यक्ति का अपने घर का सपना होता है। 2 प्रतिशत की छूट के कारण लोग प्रॉपर्टी खरीदी के लिए आकर्षक होंगे। प्रदेश में रियल स्टेट क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियां इससे बढ़ेंगी। यह रियायत 31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेगी। इसके अलावा भी अन्य कदमों पर विचार कर रहे हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक भोपाल प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि एक लाख रुपए की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने पर 9.5 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क और 3 प्रतिशत फीस लगती है। इससे अभी साढ 12 हजार रुपए देना होता है। शिवराज की घोषणा के बाद अब स्टाम्प शुल्क 9.5 प्रतिशत से घटकर 7.5 प्रतिशत हो जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपए पर सीधे 2 हजार रुपए की बचत होगी। अब यह साढ़े 10 हजार हो जाएगा। इसका लाभ शहरी इलाकों को मिलेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!