G-LDSFEPM48Y

हवलदार का ATM कार्ड बदलकर खाते से उड़ा इतने रुपए 

भाेपाल। राजधानी में ठगी–जालसाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में हनुमानगंज थाना इलाके में दाे युवकाें ने एक हवलदार का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से एक लाख आठ हजार रुपये आन लाइन ट्रांसफर कर लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धाेखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय सुरेश कुमार शर्मा गुना में एसएएफ में हवलदार के पद पर पदस्थ हैं। पिछले कुछ दिनाें से उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हाे रही थी। अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए वह शनिवार काे भाेपाल आए थे। र्इसीजी आदि कराने के बाद उन्हें कुछ रुपयाें की जरूरत पड़ी। दाेपहर करीब दाे बजे वह रुपये निकालने के लिए छाेला राेड स्थित एसबीआई के एटीएम पर पहुंचे। वहां उन्हाेंने 1500 रुपये निकाले। वह रुपये निकालकर बाहर निकल रहे थे, तभी उनके पीछे खड़े दाे युवकाें ने उनसे बाेला की अभी एटीएम बंद नहीं हुआ है। सुरेश शर्मा ने कहा कि आप लाेग बंद कर दाे। दाे में से एक युवक ने सुरेश शर्मा से एटीएम कार्ड ले लिया और पुन: एटीएम में लगाकर पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद बाेला कि अब एटीएम बंद हाे गया है।

 

इस दौरान शातिर ठगाें ने सुरेश शर्मा का एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें दूसरा कार्ड थमा दिया। एटीएम से निकलने के बाद सुरेश शर्मा नादरा बस स्टैंड तक पहुंचे थे, तभी उनके माेबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया। घबराकर उन्हाेंने अपना कार्ड चेक किया ताे पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है। इसके बाद उन्हाेंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सबसे पहले उनका एटीएम ब्लाक कराया। जांच के दौरान पता चला कि सुरेश शर्मा के खाते से एक लाख आठ हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं। एटीएम बूथ और उसके आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की काेशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!