ग्वालियर। एटीएम से पैसे निकालने के लिए आए रिटायर्ड शिक्षक को मदद के बहाने एक ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर ले गया और खाते से 95 हजार रुपए पार कर दिए। घटना बहोड़ापुर चौराहा स्थित एसबीआई एटीएम बूथ की है। घटना का पता उस समय चला जब रिटायर्ड शिक्षक के मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आए। खाते से पैसे निकलते ही शिक्षक बैंक पहुंचा और कार्ड ब्लॉक कराया, लेकिन उससे पहले ही ठग अपना काम चमका चुका था और खाते में सिर्फ 16 हजार रुपए ही बच सके। एटीएम ब्लॉक कर आने के बाद शिक्षक थाने पहुंचा मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मरैना जिले के बारे का पुरा निवासी 70 वर्षीय मेवाराम मावई पुत्र घासीलाल मावई एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और बहोड़ापुर में उनके परिजन रहते हैं। रविवार को वह उनसे मिलने के लिए ग्वालियर आए थे और दो हजार रुपए की जरूरत होने पर एसबीआई एटीएम बूथ पर पहुंचे थे। उनके एटीम में आते ही एक युवक भी उनके पीछे आ गया और उनसे पैसे निकालने की जल्दबाजी करने लगा। इसी बीच युवक ने उनका पिन नंबर देख लिया और मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड भी ले उड़ा।
जब वह घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने लगे और मामला समझ में आते ही वह बैंक पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही ठग उनके खाते से ठग 95 हजार रुपए पार कर चुका था और अभी उनके खाते में सोलह हजार रुपए बचे थे। तुरंत कार्ड ब्लॉक कराकर उन्होंने खाते में बचे रुपए निकाले और मामले की | शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब ठग को पकड़ने के लिए एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है जिससे ठग की तलाश की जा सके।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी डॉ संतोष सिंह यादव का कहना है कि थाने पर आकर एक रिटायर शिक्षक ने शिकायत कर बताया था कि उन्हें 2 हजार रुपए की जरूरत थी इसलिए वह एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे थे। जहां एक युवक उनके पीछे आ गया और उन्हें जल्दी पैसे निकालने की बातों में लेकर उनका एटीएम बदल लिया। इसके बाद अग्रिम के खाते से 95 हजार रुपए पार कर दिए शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ठग को पकड़ने के लिए एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं जिससे ठग की तलाश की जा सके।