18.1 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

MP निकाय चुनाव का प्रचार थमेगा आज, दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत

Must read

भोपाल। एमपी में नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में शामिल जिलों में सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 6 जुलाई को मतदान होगा।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर ही संपर्क कर सकेंगे। सार्वजनिक सभा और जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। इसका उल्लंघन करने पर मध्य प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) संशोधन अधिनियम 2014 के तहत दो वर्ष के कारावास अथवा दो हजार रुपये जुर्माने से अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा। वहीं, प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में सुबह से शाम तक 10 से ज्यादा रोड शो और जनसभा करेंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी भोपाल में रोड शो करेंगे।

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे। इसमें ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 6 जुलाई को 11 जिलों में मतदान होगा। इस दिन 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका परिषद, 86 नगर परिषद समेत कुल 133 नगरीय निकाय में 13148 मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 18 हजार 689 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इस दिन 11 नगर निगम भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना, खंडवा में मतदान होगा।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!