कांग्रेस की सीटों पर प्रत्याशी दमखम से लड़ेंगे चुनाव, एआईसीसी ने कांग्रेस के 15 प्रत्याशीयो पर लगाई  मोहर

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में Congress की सरकार गिरने के बाद भाजपा की सरकार बनी, और अब मप्र में उप चुनाव होने जा रहे हैं। 28 सीटो पर होने बाले उपचुनाव में ग्वालियर संभाग में 16 सीटो पर Congress का प्रचार प्रसार चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रिपोर्ट पर एआईसीसी ने 15 प्रत्याशीयो की मोहर लगा दी और कहा Congress भाजपा के बीच क्या मुकाबला होगा।

Congress प्रत्याशी सुरेश राजे 18 सितंबर को कमलनाथ के रोड शो में हिस्सा लेंगे 

Congress की सीटों पर प्रत्याशी दामखम से लड़ेंगे चुनाव डबरा विधानसभा से Congress प्रत्याशी सुरेश राजे 18 सितंबर 2020 को पीसीसी चीफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो में अपने समर्थक कार्यकर्ताओ व डबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारीयो के साथ संभागीय Congress सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं से चुनाव की शुरुवात करेंगे। डबरा विधानसभा में Congress के स्थानीय पदाधिकारीयो ने सुरेश राजे का चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!