उज्जैन | (madhyapradesh) की रहने वाली एक लड़की के परिजनों ने (Bhopal) सीएम कार्यालय में एक आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है परिजनों ने शिकायत पत्र में कहा है कि (Ujjain) महाकाल थाना में पदस्थ आरक्षक से उनकी बेटी की शादी तय हुई थी शादी 20 अप्रैल 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण और (Lockdown) की वजह से शादी नहीं हो सकी लेकिन अब आरक्षक के परिजनों द्वारा 5 लाख रुपए और बुलेट की मांग जा रही है वहीं, नहीं देने पर शादी तोड़ने की धमकी दी जा रही है|
ये भी पढ़े : केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव
दरअसल उज्जैन जिले के झांसी ग्राम सिमिलिया कोछा निवासी भगवान दास अहिरवार ने अपनी पुत्री रीनू कुमारी की शादी उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप निवासी संदीप कुमार पिता जयराम कुमार से तय की थी संदीप इस समय थाना महाकाल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सगाई और तिलक के समय वे पहले ही 10 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं इस दौरान सोने की चैन लॉकेट व दो सोने अंगूठी भी दी गई थी लेकिन अब आरक्षक के परिवार वालों द्वारा और दहेज की मांग की जा रही है|
ये भी पढ़े : केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है DA, इतने प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
Recent Comments