Thursday, April 17, 2025

इस जिले में कार और ऑटो की बड़ी भिड़त,छह लोग घायल

दतिया। जिले के कंदनपुरा मोड़ के पास बारह रोड पर देर शाम तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सेवड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

आप को बात दे सेवड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा लहार जिला भिंड निवासी सुनील दोहरे (32) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ऑटो में सेवाड़ा से यात्रियों को बैठाकर बारह रोड जा रहा था। जब वह कंदनपुरा मोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रही कार ने तेजी व लापरवाही से ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ड्राइवर के अलावा प्रदीप दोहरे, बाबू लाल कोरी, लल्ला कोरी, राम ग्वालिन कोरी, गुड्डी कोरी और फूलवती कोरी को चोटे आईं हैं।

 

 

घायलों को सेवड़ा पुलिस ने सेवड़ा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!