G-LDSFEPM48Y

सड़क के गड्ढे के कारण डिवाइडर से टकराई कार, 3 लोगों की मौत

देवास। मंगलवार रात को देवास रोड पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि एक कार सड़क के गड्ढे के कारण अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने मृतक व घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

 

 

माधवनगर पुलिस ने बताया कि अदनान (पुत्र शनावर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी नागझिरी), अफसान काजी (उम्र 17 वर्ष निवासी गणेश नगर नागझिरी), कैफ (पुत्र रइस मंसूरी उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श नगर नागझिरी), अल्फेज (पुत्र शनावर खान उम्र 18 वर्ष निवासी आदर्श नगर नागझिरी) तथा रेहान (उम्र 15 वर्ष निवासी नागझिरी) मंगलवार को बड़ा रोजा होने के कारण देर रात कार से नागझिरी से तोपखाना गए थे। जहां से वापस नागझिरी की ओर जा रहे थे। उसी दौरान देवास रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप स्केटिंग चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार अदनान, अफसान काजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कैफ ने सुबह उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में रेहान व अल्फेज का उपचा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!