22 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, घायल चार 

Must read

बालाघाट। रविवार सुबह जिले के रजेगांव चौकी अंतर्गत नेवरगांवकला घिसर्री पुल के पास एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल की हालत गंभीर बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी में रहने वाले बडोले परिवार बैहर के कुमादेही आयुर्वेदिक औषधि लेने गया था। रविवार को पूरा परिवार सुबह रजेगांव से बैहर जाने के लिए निकले थे। तभी ग्राम मंगोली और नेवरगांवकला के पास सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के लिए चालक ने नियंत्रण खोे दिया और कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल बबीता पति गिरीश बडोले ने बताया कि कार उनके ससुर विजय पिता गणपत बडोले चला रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

 

ब्रम्हपुरी निवासी बडोले परिवार के सदस्यों में ससुर विजय पिता गणपत बडोले (65) कार चला रहे थे। कार में पत्नी कुंदा पति विजय बडोले (60), पुत्र गिरीश पिता विजय बडोले (40), बहु बबीता पति गिरीश बडोले (35), विजय बडोले की बेटी मोनाली पति धनंजय चौधरी (35) और गिरीश बडोले का पुत्र हंसित (3) और मोनाली चौधरी की बेटी विदिशा (5) बैठे थे। इस हादसे में भाई-बहन के साथ उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई। मोनाली पति धनंजय चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मां कुंदा बडोले और गिरीश बडोले ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। कार चला रहे विजय बडोले की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिन्हें रेफर कर दिया गया है। भीषण सड़क हादसे में तीन वर्षीय हंसित और पांच वर्षीय विदिशा पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली खरोंचें आई हैं।

 

पुलिस को सुबह सूचना मिली कि घिसर्री पुल के पास एक सड़क हादसा हुआ है। घटना में तीन लोगों की मृत्यु की जानकारी है। हादसा कार के पेड़ से टकराने से हुआ है। अभी पुलिस को ऐसा चश्मदीद नहीं मिला है, जिसने घटना को होते हुए देखा हो। बडोले के रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई। वह बालाघाट आने के लिए चंद्रपुर से निकल चुके हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!