महाकुंभ स्नान से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 6 घायल

0
197
crashes
crashes

नर्मदापुरम। महाकुंभ स्नान करने के बाद घर लौट रहे सिवनीमालवा के श्रद्धालु एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा सोमवार देर रात रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

हादसा मनगवां के मढ़ी गांव स्थित पूर्वांचल ढाबा के पास हुआ, जब एक ट्रेलर के साथ कार टकरा गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई।

संजय गांधी अस्पताल में भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को चंपालाल अपने भतीजे प्रतीक के साथ कुंभ स्नान के लिए घर से निकले थे। सभी घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।

दो माह बाद थी बेटी की शादी

मृतकों में तुलाराम यदुवंशी, चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी, और श्याम सुंदर यदुवंशी शामिल हैं। तुलाराम यदुवंशी ग्राम लुचगांव के पूर्व सरपंच थे और आदर्श यदुवंशी समाज विवाह सम्मेलन के नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष भी थे। तुलाराम की बेटी का विवाह 12 मई को होने वाला था।

घटना के बाद से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घायलों में अमरदास यदुवंशी, सियाराम यदुवंशी, मानसिंह यदुवंशी, रमेश लाल यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, और राजकुमार यदुवंशी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here