G-LDSFEPM48Y

भिंड रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, ड्राइविंग की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर में कार एक्सीडेंट में एयरफोर्स के पायलट की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात भिंड रोड गोला का मंदिर की है। कार धर्मवीर पेट्रोल पंप के टर्न पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। कार ड्राइव कर रहे पायलट के सिर और सीने पर चोट लगी, जिससे उनकी सीट पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवाकर एयरफोर्स के अफसरों को सूचना दी। मृतक के परिजन गाजियाबाद और बेंगलुरू से ग्वालियर के लिए निकल चुके हैं।

महाराजपुरा क्षेत्र के एयरफोर्स कॉलोनी निवासी अनुज सिंह यादव पायलट थे। वे शुक्रवार देर रात कार से स्टेशन की तरफ जा रहे थे। डॉक्टर धर्मवीर पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक ( RJ 11 GK- 6558) में जा घुसी। गोला का मंदिर चौराहे पर तैनात पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अनुज सिंह यादव मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले थे। उनका परिवार अभी बेंगलुरू में है।

पुलिस को आशंका है कि यहां हलके से टर्न पर तेज रफ्तार में निकलने की वजह से अनुज की कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। अनुज स्टेशन की तरफ जा रहे थे, लेकिन वह किस वजह से बाहर निकले थे, इसका भी पता नहीं चल सका है। डीएसपी क्राइम विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकराने पर एक पायलट की जान गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना रात 2 से 3 बजे के बीच भिंड रोड की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!