ट्रैक्टर-ट्रॉली मैं घुसी कार, जीजा और साले की मौके पर मौत

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में उमरधा रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार पीछे से घुस गई। कार में सवार जीजा और साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार भी आगे से चकनाचूर हो गई। ट्रैक्टर चालक की गलती से सड़क हादसा हुआ। वह मौके से भाग निकला।

 

ग्रामीण और बनखेड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार में आगे की तरफ बैठे दोनों जीजा-साले की मौत हो चुकी थी। पीछे बैठे अनिल चौधरी (23) को घायल हालत में बाहर निकालकर बनखेड़ी अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक होने पर उसे नर्मदापुरम रेफर किया गया। मृतकों में प्रवेंद्र पिता कमलेश चौधरी (28) निवासी रहटवाड़ा और रोहित पिता गणेशराम खोजर (27) निवासी बाचापानी है।

 

प्रवेंद्र के चाचा मनमोहन ने बताया प्रवेंद्र का जीजा रोहित और अनिल चचेरा भाई है। तीनों रविवार रात को रहटगांव से ग्राम करवा में वॉलीबॉल मैच देखने जा रहे थे। कार प्रवेंद्र चला रहा था, रोहित आगे और अनिल पीछे बैठा था। रात करीब 9.30 बजे उमरधा रोड पर रैसलपुर पुलिया के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच सड़क पर खड़ी थी। ट्रॉली में कार पीछे से जा घुसी। सूचना मिलने पर बनखेड़ी थाने से एसआई देवीलाल पाटीदार स्टाफ के साथ मौक पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया। सोमवार सुबह दोनों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद उनका गांव में अंतिम संस्कार हुआ।

थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लाल रंग की ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया। अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!