उज्जैन। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे पांच युवकों को एक दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। रूनीजा रोड पर फोरलेन ब्रिज पर स्विफ्ट डिजायर कार का नियंत्रण खोकर वह खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बड़नगर के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों युवकों को जिला चिकित्सालय उज्जैन रैफर किया गया। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए। सभी युवक राजगढ़ (धार) के निवासी थे और नववर्ष के मौके पर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ।
राजगढ़ के 24 वर्षीय चालक हर्षदीप, जिनके साथ आयुष (18), कान्हा (19), विकास (18) और कान्हा उर्फ हर्षित (18) थे, रात के वक्त महाकाल दर्शन के लिए रवाना हुए थे। लगभग 2:30 से 3 बजे के बीच उनकी कार बेकाबू होकर फोरलेन ब्रिज पर खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हर्षदीप और कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास, आयुष और कान्हा उर्फ हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने घायलों को बड़नगर शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी दुर्घटना
उज्जैन मार्ग पर ढाबला और गोयलागांव के बीच बुधवार रात 9 बजे दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पत्नी को गंभीर स्थिति में इंदौर रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद दूसरी कार का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। भेरूगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, खाचरौद के निकट ग्राम मलवासा निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल और उनकी पत्नी भावना कार से उज्जैन स्थित बापू नगर अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। चौधरी ढाबे के पास सामने से आ रही कार से उनकी कार टकरा गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके से भगा ले गया। इस हादसे में बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए उज्जैन भेजा, जहां बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बाबूलाल विद्युत वितरण कंपनी में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे।