Saturday, April 19, 2025

कार सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर की फायरिंग

ग्वालियर। कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर फायर कर दिए। घटना नाका चंद्रबदनी की है। विवाद फाइनेंस कार की किस्तें भरने को लेकर बताया जा रहा है। झांसी रोड थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रायफल जब्त कर ली है, लेकिन फाइनेंस कंपनी की ओर से कोई शिकायत करने नहीं पहुंचा है। थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि फाइनेंस कराई गई आई-20 कार की तीन किस्त ओवरड्यू हो गई थीं। कार फाइनेंस कराने वाले युवक ने ड्यू किस्त तो भरीं, लेकिन इसका ब्याज कंपनी को नहीं दिया। इसी को लेकर शनिवार को कार से तीन युवक कंपनी ऑफिस पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कंपनी कर्मचारियों और युवकों के बीच गहमा-गहमी हो गई। बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि युवकों ने बाहर निकलकर फायर कर दिए। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाई।

 

पुलिस ने विक्रम राजपूत, विकास सिंह, सुनील नरवरिया और गोंदालाल लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। देर रात तक एफआईआर की कार्रवाई जारी थी। फायर की आवाज सुनते ही लोग सहम गए। आसपास के लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं और ही किसी भवन से टकराई।।मुरार क्षेत्र से प्रॉपर्टी डीलर के लापता होने का मामला सामने आया है। मामला पांच दिन पुराना है। थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर हरिओम बीती 13 मार्च से लापता है। जांच के दौरान अहम बिंदु सामने आए हैं। उसी दिशा में जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

ग्वालियर के कारोबारी से भोपाल के कारोबारी ने स्क्रैप के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे हैं। फरियादी ने इसकी शिकायत भोपाल थाने में की है। फरियादी ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया है कि भोपाल की फर्म ने उनसे स्क्रैप की डील की थी। रुपए लेने के बाद फर्म ने स्क्रैप नहीं दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!