पैसे निकालते समय ATM मशीन की इस चीज पर सावधानी बर्ती जाये,वरना खाली हो सकता है आपका खाता

नई दिल्ली: आज के समय में एटीएम (ATM) की सुविधा ने कैश की चिंता को पूरी तरह से दूर कर दिया है, क्योंकि एटीएम में 24 घंटे पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध है. लेकिए एटीएम को लेकर लगातार कई फ्रॉड खबरें सामने आती रहती है. जैसे कि कैश निकालने से पहले आपको एटीएम की जांच कर लेना चाहिए. ऐसे में अगर सावधानी बरती जाए तो अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखा जा सकता है.

दरअसल एटीएम में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोंनिग (ATM Card Cloning) से होता है. कार्ड क्लोनिंग का मतलब कोई व्यक्ति आपके कार्ड से जुड़ी जानकारी को चुराकर आपका दूसरा कार्ड बना सकता है.

ऐसे चोरी की जाती है डिटेल
– एटीएम हैकर एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुराते हैं.
– हैकर एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में ऐसी डिवाइस लगाते है, जो कार्ड की पूरी जानकारी को स्कैन करते है.
– इसके बाद वह ब्लुटूथ या किसी दूसरी वायरलैस डिवाइस से डेटा चोरी करते है.

कैसे बच सकते है इन हैकरों से

1. आपके कार्ड का एक्सेस लेने के लिए हैकर्स के पास आपका पासवर्ड होना जरूरी होता है. इसलिए जब भी आप एटीएम से पैसे निकालने जाए तो अपना पिन इंटर करते वक्त दूसरे हाथ से उसे छुपा लें, क्योंकि कई बार हैकर पासवर्ड को कैमरे से ट्रैक कर लेते है.

2. जब भी एटीएम जाएं तो एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से गौर करें, अगर आपको लगे की कार्ड स्लॉट से छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है तो उसका इस्तेमाल न करें.

3. एटीएम कार्ड स्लॉड की लाइट पर ध्यान दें. अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो आपका एटीएम सुरक्षित है. अगर उसमें रेड लाइट या कोई भी लाइट न जले तो समझ लेना की उसमें कुछ गड़बड़ है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!