इंदौर। कांग्रेस नेता पंकज संघवी पर भंवरकुआं थाने धोखे से जमीन हथियाने का केस दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन मालिकों के फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन पर कब्जा कर लिया।
डॉ. आरएस माखीजा, डॉ. अरुण पटवा और रमेश बदलानी की शिकायत पर पंकज संघवी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। संघवी पर आरोप है कि उन्होंने गुरु हरिकिशन मेडिकल कॉलेज स्कूल समिति के दो सदस्यों बलवीर सिंह माखीजा और जसवंत सिंह के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर किए, उसके बाद धोखाधड़ी करके जमीन अपने नाम कर ली।
वहीं माखीजा की 1996 और जसवंत सिंह की 2008 में मृत्यु हो चुकी है। जिस जमीन पर संघवी ने कब्जा किया है वह भोलाराम उस्ताद मार्ग पर है। अभी का इस जमीन का बाजार मूल्य देखा जाए तो तकरीबन 35 करोड़ रुपए आंका गया है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पंकज संघवी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने संस्था से 1998 में नियमों के तहत जमीन खरीदी थी, 2001 से वह निगम में जमीन का टैक्स भी भर रहे हैं। जिस समय सौदा हुआ था उस समय 22.50 लाख रुपए देकर उन्होंने यह जमीन खरीदी थी। यह जमीन अदालत के एक आदेश के बाद उन्हें मिली थी।