الرئيسية प्रदेश CM और गृह मंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखने पर संपादक पर हुआ...

CM और गृह मंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखने पर संपादक पर हुआ केस दर्ज

भोपाल। राजधानी से प्रकाशित एक मासिक पत्रिका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पत्रिका के संपादक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राजेश कुमार मिश्रा ने इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि रचना नगर में रहने वाले एक मासिक पत्रिका के संपादक नरेन्द्र सिंह ने अपनी पत्रिका में जून व जुलाई के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्द लिखकर प्रकाशित किया है। पुलिस ने इस मामले में मासिक पत्रिका के संपादक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version