Home प्रदेश इंदौर College student के साथ गैंगरेप का मामला सामने चाकू मारकर रेलवे ट्रैक फेंक 

College student के साथ गैंगरेप का मामला सामने चाकू मारकर रेलवे ट्रैक फेंक 

फाइल फोटो

इंदौर|(MADHYA PRADESH) बाणगंगा थाना क्षेत्र से (College student) से गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है, जहां 4 आरोपियों ने मिलकर पहले छात्रा के साथ रेप (Rape) किया है और फिर उसे चाकू मारकर रेलवे ट्रैक (railway track) पर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि होश आने के बाद पीड़िता अस्पताल पहुंची, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पीड़िता कोचिंग (Coaching) जाने के लिए वह घर से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते से वह अपने एक दोस्त की बाइक में सवार होकर उसके साथ चली गई। बताया गया कि इसके बाद युवक उसे नंदीग्राम स्थित एक फ्लैट में ले गया, जहां तीन अन्य लड़के पहले ही मौजूद थे। यहां चारों ने रेप (RAPE) किया और इसके बाद उसे चाकू मारकर रेलवे ट्रैक (railway track) पर फेंक दिया। मामले में पुलिस (police) ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version