ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर चेकिंग के दौरान मास्क नहीं लगाने पर युवक को एसडीएम विनोद भार्गव के द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद ,अब इसकी शिकायत युवक के चाचा एडवोकेट राजकुमार गतवार ने मुख्यमंत्री , कमिश्नर और कलेक्टर से की है। शिकायती पत्र में मामले की जांच कराकर संबंधित एसडीएम के खिलाफ विधि सम्मत उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।
छात्र के एडवोकेट चाचा ने की शीघ्र कार्रवाई की मांग…
दरअसल जैसे ही छात्र मयंक के साथ एसडीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वैसे ही यह वीडियो हरिशंकर पुरम में रहने वाले मयंक के एडवोकेट चाचा राजकुमार गतवार के पास भी पहुंचा था। जिसके बाद उन्होंने अपने भतीजे मयंक से घटना की पूरी जानकारी लेकर इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री , कमिश्नर और कलेक्टर से की है। शिकायती पत्र के माध्यम से कहा गया है,कि उनका भतीजा मयंक फूल बाग पर कोचिंग पढ़ने जाता है। घटना के वक्त भी वह कोचिंग पर गया था। जहां पर चेकिंग के दौरान बिना मास्क के उसका चालान किया गया था।लेकिन उसके बाद भी विद्यार्थी मयंक को थप्पड़ मारे गए। इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए एडवोकेट राजकुमार ने शीघ्र विधि सम्मत उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है ,ताकि उनके भतीजे को न्याय मिल सके।3
यह है मामला…
मामला फूलबाग चौराहे का है जब एसडीएम विनोद भार्गव के नेतृत्व में बिना मास्क के निकलने वाले लोगों को रोका जा रहा था। इसी दौरान एक काले कलर की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रोका गया था। युवक मास्क नहीं लगाए हुए था। जिसको लेकर चौराहे पर मौजूद प्रशासन की टीम ने उसका चालान काटना चाहा, तो युवक की वहां मौजूद टीम से कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने युवक के कंधे पर हाथ रखकर धकियाते हुए युवक की बाइक को साइड से लगाने के लिए कहां। इस दौरान युवक ने कहां की धक्का नहीं मारिए। बस इसी बात को सुनकर वहां मौजूद एसडीएम साहब को गुस्सा आ गया और आनन-फानन में उन्होंने तवाड़तोड़ युवक के गाल पर दो थप्पड़ रसीद कर दिए थे । जिसके बाद वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।