G-LDSFEPM48Y

बीजेपी नेता के बेटे की बर्थडे पार्टी में युवतियों ने जमकर लगाए ठुमके, हर्ष फायर भी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर। भाजपा नेता के बेटे के बर्थडे में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 336 के तहत कार्रवाई की है। साथ ही अगर हथियार लाइसेंसी हैं ,तो उनके लाइसेंस भी निरस्त किये जाने की कार्रवाई शरू कर दी गई है।

गौरतलब है ,कि शुक्रवार से सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बार बाला नाच रही है और उस पर कुछ लोग नोट लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में कुछ लोग फायरिंग करते हुए भी देखे जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ग्वालियर जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता सरदार सिंह परिहार के बेटे आकाश परिहार के जन्मदिन पर आयोजित हुई पार्टी का बताया जा रहा है। जो 19 सितंबर को मुरार थाना अंतर्गत नीबूआपुरा स्थित घर पर होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला आया है। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान करते हुए दो आरोपियों पर एफआईआर कर दी है।

 

एसपी ग्वालियर अमित सांघी के अनुसार जिले में धारा 144 लगी है, बाबजूद इसके हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को धारा 336 के तहत नामजद किया है। साथ ही अगर हर्ष फायरिंग लाइसेंसी बन्दूक से की गई है ,तो बन्दूक के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!