الرئيسية एमपी समाचार मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस, अब...

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस, अब तक पांच मिले

file photo

भोपाल : एमपी में कोरोना कंट्रोल में है। मगर डेल्टा प्लस वैरिएंट के बढ़ते केस ने लोगों को डरा दिया है। एमपी में अभी तक पांच कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिले हैं। एक मरीज की मौत हो गई है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस भोपाल और शिवपुरी मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। बताया जा रहा है कि डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही कोरोना की दूसरी लहर आया था।

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एमपी में अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के पांच कोरोना मरीज मिले हैं। पांच में से चार मरीजों को वैक्सीन लग चुकी थी। इनमें से एक की मौत हो गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चौंकन्ना हो गया है।

दरअसल, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि डेढ़ से दो महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इससे पहले कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसके बाद सरकारों की टेंशन बढ़ने लगी है क्योंकि दूसरी लहर के दौरान तबाही डेल्टा वैरिएंट से हुई थी। स्वास्थ्य विभाग डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version