रानी दुर्गावती (एल्गिन) अस्पताल के कई वार्डों में दो नवजात शिशुओं पर बिल्लियों ने हमला किया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में कुछ दिनों से बिल्लियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में एक हफ्ते में बिल्ली ने दो नवजात शिशुओं पर हमला किया है।
ये भी पढ़े : अक्षय कुमार ने यू-ट्यूबर राशिद सिद्दकी पर ठोका है 500 करोड़ का केस, जानें क्यों ?
https://twitter.com/ANI/status/1330070882153353223?s=20
अस्पताल के अधीक्षक कहते हैं, एक बिल्ली ने एक हफ्ते में अस्पताल में दो नवजात शिशुओं पर हमला किया। हमने वन विभाग को इसके बारे में लिखा है। दोनों बच्चे अभी ठीक हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले वन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर का जायजा लेकर पालतू जानवर पकड़ने के लिए वन्य प्रेमी धनंजय घोष से संपर्क करने की सलाह दी थी और शुक्रवार को बिल्ली पकड़ने अभियान चलाया।