22.7 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

सांप समझ कर पकड़ लिया अजगर, वजन और लंबाई देखकर लोग हुए हैरान

Must read

उज्जैन। उज्जैन के महिदपुर क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा बुजुर्ग में मंगलवार रात को एक विशालकाय अजगर पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त ग्रामीणों ने बड़े से सांप को देखा, जिसके बाद उन्होंने डायल 100 को इसकी सूचना दी, साथ ही ग्राम भीमाखेड़ा से एक सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया गया। जब सांप पकड़ने वाले ने घर के बाहर झाड़ियों में छुपकर बैठे विशालकाय सर्प को देखा और पकड़ने की कोशिश की तो पाया कि वह अजगर है, जो काफी शक्तिशाली था। जिसे पकड़ने के लिये ग्रामीणों की सहायता लेकर उसे बड़ी मशक्कत के बाद बोरे में बंद किया गया। रात में बोरे में बंद कर उसे घर रखा गया, जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग महिदपुर की टीम कैलाश ठाकुर तथा दिलीप सिंह पंवार के द्वारा सपेरे के घर से उसे गंगावाड़ी नर्सरी पर लाया गया। उसे बोरे से बाहर निकलकर पानी पिलाया गया। कुछ समय के लिये जंगल में छोड़ा गया जिससे कि उसका आक्सीजन लेवल बराबर होकर वह चलने फिरने के लायक हो सके।

 

 

वन विभाग उज्जैन की रेस्क्यू टीम के मदन सिंह मोहरे तथा दिलीप शेर, राजेश चौहान के द्वारा महिदपुर नर्सरी पहुंचकर अजगर को जिसकी लंबाई लगभग 11 फिट से अधिक थी व वजन 50 किलो से अधिक होना बताया गया। उसे बक्से में सुरक्षित रुप से रखकर ले जाया गया, जहाँ से उसे देवास जिले के सिवनी अभ्यारण में छोड़ा गया।

 

अमूमन क्षेत्र में अजगर नहीं पाये जाते हैं। क्षेत्र में अजगर मिलने की यह दूसरी घटना है। विगत चार वर्ष पूर्व भी क्षेत्र में अजगर मिला था। यह कहाँ से आया है यह अभी पता नहीं चल पाया है। अजगर भूखा था तथा खाने की तलाश में निकल आया था। पकड़ने के बाद टीम के द्वारा चेक करने पर उसका पेट खाली पाया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!