सीबीआई ने GST अधिकारी को 10 लाख की रिश्‍वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

भोपाल।भोपाल में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज का सुपरिंटेंडेंट अंकुर खंडेलवाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी अंकुर खंडेलवाल ने अपने साथी सुपरिंटेंडेंट नितिन सक्सेना के साथ मिलकर व्यापारी पीयूष से लाखों रुपए रिश्वत मांगी थी।

 

जानकारी के अुसार जीएसटी ने सर्वे में व्यापारी पीयूष पर लगभग एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। आरोपी अधिकारियों ने इस बड़ी राशि की रिकवरी के सेटलमेंट के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। अंकुर खंडेलवाल और नितिन सक्सेना ने 6 लाख रुपये में मामला सेटल कराने की बात तय हुई थी। व्यापारी पीयूष ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी थी।

 

प्लान के मुताबिक वे आज अरेरा हिल्स स्थित जीएसटी के ऑफिस में रिश्वत की पहली किस्त 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा था। रुपए जैसे ही अंकुर खंडेलवाल को दिए, वैसे ही भोपाल सीबीआई ने उसे दबोच लिया। वहीं दूसरा आरोपी नितिन सक्सेना मौके पर नहीं मिला। अब सीबीआई की टीम अंकुर खंडेलवाल, नितिन सक्सेना के 4 संभावित स्थानों पर दबिश देकर सर्चिंग की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!