सिंगरौली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अधिकारियों और सप्लायर के घर और कार्यालय में देर रात छापेमारी की। यह कार्रवाई एनसीएल की परियोजना में गड़बड़ी की शिकायत के आधार पर की जा रही है। सीबीआई की 22 सदस्यीय टीम ने एनसीएल के प्रमुख अधिकारियों के घर और कार्यालयों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस टीम ने एनसीएल के सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास और कार्यालय पर भी छापा मारा। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह के कार्यालय में भी छानबीन की जा रही है।
सीबीआई की टीम ने जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के घर और कार्यालय पर भी छापा मारा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, एनसीएल सीएमडी के कार्यालय से मिली जानकारियों के आधार पर यह छापेमारी की गई है। सप्लायर रवि सिंह को सीबीआई ने अपनी हिरासत में ले लिया है। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारी संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं।
इस छापेमारी से एनसीएल की परियोजना में संभावित गड़बड़ी की गहराई से जांच की जा रही है। सीबीआई की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की संभावना को लेकर की जा रही है। अभी छापेमारी जारी है और सीबीआई की टीम लगातार साक्ष्यों को एकत्रित करने में लगी है।