Friday, April 18, 2025

दिलीप बिल्डकॉन पर CBI का छापा, दिल्ली से आई टीम ने मारा छापा,चार लोग हिरासत

भोपाल। दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर सीबीआई (CBI) की टीम ने छापा मारा हैं। दिल्ली की आई टीम ने चूना-भट्टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। लोकल पुलिस और सीबीआई भोपाल के अफसरों को कुछ भी नहीं बताया गया।

 

जानकारी के अनुसार बात दे कि वही सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत दिलीप बिल्डकॉन के एक कर्मचारी को देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह रेड पड़ी है। कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी हैं। दिलीप बिल्डकॉन का कंस्ट्रक्शन का काम है। देशभर में यह कंपनी के हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम यही कंपनी कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में अभी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रिश्वत के मामले में क्षेत्रीय अधिकारी एनएचएआई बैंगलोर और एक निजी कंपनी के जीएम, ईडी सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली, बैंगलोर, कोचीन, गुड़गांव, भोपाल आदि सहित आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!