23.1 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर CBI का छापा

Must read

छिंदवाड़ा। NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले पर CBI ने रेड की। देर रात टीम जांच कर लौट गई। वर्तमान में रामराव दाढ़े कटनी में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा में दो साल तक पदस्थ रहे थे। छिंदवाड़ा की वर्धमान सिटी में रामराव दाढ़े का 3.5 करोड़ रुपए कीमत का आलीशान बंगला है। उनके घर में लिफ्ट भी लगी हुई है। NHAI में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं।

 

सीबीआई ने सोमवार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने और देने के मामले में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार निगम समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद CBI ने भोपाल डीआरएम ऑफिस के साथ ही जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज और नगद राशि भी बरामद की गई है।

 

सीबीआई ने इस मामले से जुड़े नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कुछ अफसरों सहित अन्य को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अफसरों का कहना है कि दस्तावेजों की छंटनी की जा रही है। अलग-अलग ठिकानों से राशि मिली है, इसलिए पूरा खुलासा होना बाकी है। इस मामले में CBI के कुछ अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!