ग्वालियर। ग्वालियर में सीबीएन (सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) और क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 260 किलो गांजा पकड़ा है। यह गांजा दतिया के पास डगराई टोल पर एक यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रक से पकड़ा गया है। ट्रक में गमलों के बीच में माल छिपाकर आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। गांजा तस्करी की खबर नारकोटिक्स विभाग व ग्वालियर एसपी को एक साथ मिली थी। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दतिया में यह ट्रक पकड़ा है। बरामद गांजा की कीमत एक करोड़ रुपए के लगभग बताई जा रही है। यह हाल ही में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई है। गांजा के साथ ट्रक चालक पकड़ा है, जिसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है।
बुधवार को नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि काफी बड़ी मात्रा में गांजा की खेप उत्तर प्रदेश में ठिकाने लगाने ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व नारकोटिक्स विभाग की दो टीमों ने ट्रक की घेराबंदी की और दतिया हाईवे पर डगराई टोल के पास एक ट्रक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसमें 260 किलो गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस ने जब ट्रक को पकड़ा तो पहले तो एक नजर में कुछ नहीं मिला। ट्रक में सिर्फ सीमेंट के गमले ही गमले भरे थे, लेकिन उनके बीच में घास और कुछ पैकेट नजर आए। जब टीम ने तलाशी ली तो 120 पैकेट में करीब 260 किलो गांजा पकड़ाया। यह आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश के शहरा में सप्लाई होने जा रहा था।