G-LDSFEPM48Y

CBSETerm1Exam: OMR को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी,इस दिन आयेगा रोल नंबर

जबलपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ली जाने वाली टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन 30 नवंबर एक दिसंबर से किया जा रहा है। इन परीक्षाओ के लिए एडमिट कार्ड सीबीएसई द्वारा 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड को विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

बात दे यह पहली बार है जब सीबीएसई द्वारा टर्म-1 और टर्म-2 के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टर्म-1 में पूछे जाने वाले सवाल पूरी तरह बहुविकल्पीय होंगे और जिसके उत्तर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर देने पर होंगे। ओएमआर शीट कैसे भरना है इस विषय की जानकारी देने के लिए भी सीबीएसई द्वारा पूर्व में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया है कि उन्हें काले या नीले बाल प्वाइंट पेन से ही ओएमआर शीट को भरना है।

 

 

इसके साथ ही सही उत्तर पर टिक करने के लिए बाक्स का विकल्प भी ओएमआर शीट पर दिया गया है। एक प्रश्नपत्र हल करने के लिए विद्यार्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा की अवधि के साथ ही सीबीएसई ने परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!