आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. उनके फंस के रहे उनको सेलिब्रिट फेमस बॉलीवुड एकटर महानायक कई दशकों से पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से अमिताभ करोड़ों लोगों के दिल में बसे हैं. पर्दे पर अलग-अलग किरदार को जीवंत बना देने वाले अमिताभ के असल जीवन की कहानी भी किसी सुपरहिट फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. वैसे तो कई किस्से उनकी जिदंगी के ऐसे हैं जिसे याद कर या जानकर ताज्जुब होता है, लेकिन एक किस्सा जो उनके नाम से जुड़ा है वह काफी दिलचस्प है. अमिताभ शब्द का अर्थ होता है ‘अत्यंत तेजस्वी’ और उनका नाम सार्थक भी है क्योंकि अपनी तेजस्विता से उन्होंने पूरे कला जगत को गौरवान्वित किया है. क्या आपने कभी सोचा है कि अमिताभ को अमिताभ नाम दिया किसने था? नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस नाम के पीछे की कहानी है |
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मेरी तो जनता ही मेरा भगवान है
अमिताभ बच्चन हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं और हरिवंश राय बच्चन छायावाद के एक बड़े स्तंभ थे. इसी छायावाद युग में हिन्दी का एक ऐसा कवि भी था जिसे लोग ‘इंडिया का वर्ड्सवर्थ’ कहते थे. इस मशहूर कवि का नाम सुमित्रानंदन पंत था. मशहूर कवि सुमित्रानंदन पंत ने ही अमिताभ बच्चन को अमिताभ नाम दिया था.
यह भी पढ़े : PM MODI राजमाता सिंधिया के जन्मशताब्दी 100 रु. सिका करेंगे जारी