الرئيسية होम केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना

नई दिल्ली। महंगाई भत्ते को लेकर ताजा अपडेट है कि जुलाई 2022 में इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। महंगाई और औद्योगिक सूचकांक को देखा जाए तो महंगाई भत्ते में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। साल 2019 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, लेकिन खास बात ये है कि जुलाई में DA कैलकुलेट करने का फार्मूला भी बदल जाएगा।

 

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए फिलहाल 34 फीसदी है और अगले महंगाई भत्ते में बदलाव चर्चा का विषय बन गया है। AICPI इंडेक्स लगातार उछल रहा है, ऐसे में महंगाई भत्ते की गणना के लिए नया फॉर्मूले को लागू किया जा सकता है। गौरतलब है कि महंगाई भत्ता केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनके जीवन यापन के स्तर में सुधार के लिए दिया जाता है। यदि मुद्रास्फीति में वृद्धि होती है तो कर्मचारी के जीवन स्तर में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को डीए और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ते की राहत दी जाती है।

 

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन को लेकर नया फॉर्मूला तैयार किया है। मंत्रालय ने DA गणना के लिए आधार वर्ष 2016 में बदलाव किया है। महंगाई भत्ते की राशि की गणना सातवें वेतन आयोग के DA की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके की जाती है। प्रतिशत की वर्तमान दर 12 फीसदी है। देश में इनकम टैक्स नियमों के तहत इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में महंगाई भत्ते की अलग से जानकारी देनी होती है। यानी महंगाई भत्ते के नाम पर मिलने वाली रकम पर टैक्स लगता है और उस पर टैक्स देना होता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version