नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। पेट्रोल पर प्रति लीटर 5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 10 रुपये की राहत दी गई है। नई दरें कल से लागू हो जाएंगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल पर डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के मुकाबले दोगुनी कमी की गई है। इसका फायदा आने वाली रबी सीजन में किसानों को होगा। सरकार ने इसके साथ ही राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी करने की अपील की है ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके।
दरअसल, पेट्रोल और डीजल की दरों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से माल भाड़ा भी बढ़ रहा है और इस तरह हर एक वस्तु महंगी होती जा रही है। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।