25.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

चड्‌डी बनियान गैंग ने ATM तोड़ने की कोशिश

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर एटीएम को तोड़ने के प्रयास की घटना हुई है। लेकिन समय पर पहुंच की गश्त वहां से गुजरने पर बदमाश कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने एटीएम खुला पड़ा देखा तो जांच पड़ताल कर संबंधित को सूचना दी। घटना हजीरा के यादव धर्मकांटा स्थित इंडीकैश के एटीएम में 3 से 4 बजे के बीच हुई है। घटना स्थल के पास ही किसी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एटीएम बूथ में चड्‌डी-बनियान पहने कुछ लोगों को घुसे देखा था। चड्‌डी बनियान में बदमाशों का जिक्र होते ही पुलिस को हरकत में आई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर शहर और पड़ोसी शहरों की सीमा पर सघनता से चैकिंग की है। चड्‌डी-बनियान गिरोह काफी खतरनाक होता है। यह 15 से 20 सदस्यों के गुट में वारदात करते हैं और जिससे लूटपाट करते हैं उसे मारते पीटते भी हैं।

 

पुलिस ने बताया कि यादव धर्मकांटा स्थित इंडीकैश बैंक का एटीएम है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात 3 से 4 बजे के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ना शुरू कर दिया। बदमाश वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही एटीएम बूथ के पास ही एक मकान में रहने वालों ने एटीएम तोड़ने की आहट सुनी। उन्होंने छत से देखा तो तीन बदमाश एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। बदमाशों को देखते ही पड़ोसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल ने हजीरा थाना पुलिस को सूचना दी। मामले का पता चलते ही मोबाइल में गश्त कर रहे एसआई नरेन्द्र छिकारा, प्रधान आरक्षक रघुवीर गुर्जर, आरक्षक समरथ, कमलेश चौरसिया, नरेश शाक्य, विकास व एफआरवी 19 पर पदस्थ पायलट रामराज सिंह तोमर मौके पर पहुंचे।

 

 

जैसे ही पुलिस एटीएम के पास पहुंची तो तीन युवक पुलिस की गाड़ियों की आवाज सुनकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया और घेराबंदी कराई तो बदमाश रेलवे लाइन पार कर दूसरी तरफ चले गए। पुलिस ने पैदल बदमाशों का पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे में वह कहीं घुम हो गए। पुलिस अब बदमाशों का पता लगाने के लिए आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने शुरू कर दिया है। पुलिस को ऐसा इनपुट मिला है कि एटीएम तोड़फोड़ करने वाले चड्‌डी बनियान गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। इस पर ही पुलिस ज्यादा सतर्क हैं। यह गिरोह हाइवे किनारे बसे मोहल्ले, कॉलोनी को अपना टारगेट बना सकता है।।जिस पड़ोसी ने पुलिस को बदमाशों की सूचना दी, उसके दरवाजे बदमाशों ने पहले ही बाहर से लॉक कर दिए थे, जिससे जगार होने पर वह बाहर ना आ सके। इस तरह की प्लानिंग कर वारदात करने की ट्रिक चड्‌डी-बनियान गिरोह की लगती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!