Saturday, April 19, 2025

चंबल का डाकू म्यूजियम : पुलिस अपने अफसरों की बहादुरी के किस्से भी सुनाएगी

भिंड |मध्यप्रदेश पुलिस ने अपराध की दुनिया मे कदम रखने वालों को सबक और संदेश देने के लिए चंबल में डाकू म्यूजियम को बनाने का फैसला किया है पुलिस चंबल में बागी दस्युओं के खात्मे और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटाने की कहानी को इस संग्रहालय के माध्यम से लोगों को बताएगी कुख्यात दस्यु रहे मोहर सिंह के निवास क्षेत्र मेहगांव में इस म्यूजियम के लिए एक ब्रिटिश कालीन पुलिस थाने का चयन भी कर लिया गया है |

इस पुलिस स्टेशन को हेरिटेज लुक में सजाया-संवारा जाएगा इस संग्रहालय में बर्ष 1960 से लेकर 2011 तक चंबल इलाके में सक्रिय रहे दस्युओं की पूरी हिस्ट्रीशीट, फोटो, गिरोह के सदस्यों की जानकारी और उनका अंत तक की कहानी बताई जाएगी उनके हथियारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा साथ ही उन बलिदानी पुलिसकर्मीयो और अधिकारियों के किस्से सुनाए जाएंगे, जिन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना इन खूंखार डकैतों की गोलियों का सामना किया|

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!