भोपाल। एमपी में मौसम का मिजाज लोगों को बीमार करने लगा है। एक मौसम विज्ञानियों की मानें तो पिछले दो दिनों से बादल छटने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मंगलवार से आसमान में एक बार फिर बादलों का डेरा रहेगा। इतना ही नहीं 5 जनवरी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में है। जिसमें चलते तापमान में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिनों से चल रहा मौसम का मिजाज सोमवार को भी जारी रह सकता है। इसी के चलते मंगलवार को एक बार वातावरण में नमी बढ़ने से एमपी के ज्यातादर जिलों में बादल छाए रह सकते हैं।
आने वाले दो दिनों की बात करें तो प्रदेश में बुधवार से भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), उज्जैन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बौछारें पड़ सकती हैं। 7 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर सकता है। इस वजह से बारिश का सिलसिला 9 जनवरी तक बना रह सकता है। उसके बाद मौसम साफ होने पर एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी।