Saturday, April 19, 2025

प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में बारिश का आसार, बिगड़ा मौसम का मिजाज

भोपाल | मध्यप्रदेश | अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण वातावरण में नमी बढ़ने से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाने लगे हैं। साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी होने लगी है। इससे दिन के तापमान में कुछ गिरावट भी होने लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार को रीवा में 2.0, दमोह में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। छिंदवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई। रविवार को भोपाल में भी गरज-चमक के साथ बरसात होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री से के मुकाबले 0.9 डिग्री कम रहा। वहीं शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि शनिवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा छतरपुर, पन्ना, दमोह, धार, उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में बौछारें पड़ सकती हैं। भोपाल संभाग के जिलों में रविवार को बारिश होने के आसार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!