MP के इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

भाेपाल। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के बीच ट्रफ के रूप में बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के आगे बढ़ने के साथ ही शनिवार से मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन होने जा रहा है। इसके तहत मध्य प्रदेश में एक ट्रफ के बनने से शनिवार से शनिवार से भाेपाल,इंदौर,ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

 

होली के दिन भी बौछारें पड़ने की संभावना है। उधर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अफगानिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में बना हुआ है। हवा का रुख अभी पूर्वी बना हुआ है।

 

हवा के साथ आ रही नमी के कारण मध्यम स्तर के बादल छा रहे हैं। शुक्ला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार से हवाओं का रुख से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी-पश्चिमी होने लगेगा। साथ ही मध्य प्रदेश में उत्तर-दक्षिण ट्रफ बनने के आसार हैं।

इससे विपरीत हवाओं का टकराव होने से शनिवार दोपहर से गरज-चमक के साथ भाेपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

 

रविवार, सोमवार से जबलपुर,सागर, रीवा संभाग के जिलों में भी बौछारें पड़ने लगेंगी। वर्षा का दौर रुक-रुककर चार-पांच दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!