भोपाल। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसमें देवास, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले शामिल हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर शहर और आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई।
पश्चिमी मध्य प्रदेश में के एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है, जबकि पूर्व क्षेत्र में सामान्य बारिश हो रही है। इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। रीवा संभाग के जिलों में भी बारिश जारी है। उज्जैन, भोपाल और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और ग्वालियर-चंबल संभाग में भी कुछ जगह बारिश हुई है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश मनावर में 11 सेमी दर्ज की गई, वहीं डही में 9, अंजड़, खकनार, चाचरिया पाटी में 8, बड़वानी, सिवनी, निवाली में 7, पाटी, कुसमी, नेपानगर, चौरई में 6, सेंधवा, सोंडवा, गंधवानी, वेंकटनगर में 5, बिछुआ, तिरोड़ी, बुरहानपुर, इंदौर, राजपुर, धरमपुरी टप्पा, अलीराजपुर, पानसेमल, वरला में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश के ऊपर अभी चार वेदर सिस्टम सक्रिय बताए जा रहे हैं। गहरा कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ के इलाके में बना है। मानसून ट्रफ राजस्थान के इलाके से इंदौर होकर विदर्भ पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी तक है। विदर्भ के इलाके पर पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का टकराव हो रहा है। इसके अलावा एक और सिस्टम पंजाब और उसके आसपास ऊपरी इलाके में चक्रवात बना है। इन चारों सिस्टम से मध्य प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद है।