G-LDSFEPM48Y

“सरकार ही न्यायपालिका बन गई है”, चंद्रशेखर आजाद ने छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में हाल ही में हुए पथराव मामले के संदर्भ में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस थाने में हुए पथराव के आरोपियों के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है, जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है।

चंद्रशेखर आजाद ने अपने एक्स पर लिखा-

मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार कार्य करूंगा.’ मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री

जी के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर उस शपथ को भी ध्वस्त (बुल्डोज) कर दिया हैं जो उन्होने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते समय ली थी क्योंकि जिस तरह घर की एक-एक ईंट को नष्ट किया गया है उसी तरह शपथ का एक-एक शब्द भी नष्ट हुआ हैं। ऐसा लगता है सरकार ही न्यायपालिका हो गई है, मैं माननीय

से निवेदन करता हूं कि स्वत: संज्ञान ले, विधि से हटकर होने वाली “बुल्डोजर की कार्यवाहियों” पर रोक लगाएं।

 

 

मामला तब सामने आया जब महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज ने छतरपुर में कोतवाली थाने का घेराव कर दिया और पथराव किया। इस घटना में पुलिस के कई अधिकारियों को चोटें आईं। अगले दिन, सरकार ने इस घटना के मुख्य आरोपी शहज़ाद हाजी के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवाया। मकान के अंदर रखी कई कारों को भी नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह मकान कंप्लीट नहीं हुआ था, लेकिन इसका मूल्य लगभग पांच करोड़ रुपये था। चंद्रशेखर आजाद ने इस कार्रवाई को संविधान और कानून के खिलाफ बताया और माननीय सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने और ऐसी “बुलडोजर की कार्यवाहियों” पर रोक लगाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!