26.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

मौसम का बदला रुख, भोपाल में तेज बारिश

Must read

भोपाल | मधयप्रदेश  भोपाल में तीन दिन धूप निकलने के बाद, सुबह-सुबह बारिश हो गई। महज आधे घंटे में ही राजधानी में 1.1 मिमी पानी गिर गया। यह बारिश ग्वालियर से सतना की तरफ जा रही ट्रफ लाइन के कारण हुई। इसके साथ ही 1 जून से अब तक इस सीजन में कुल 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 268 मिमी अधिक है। अभी सीजन का एक महीना बचा हुआ है। दिन का अधिकतम पारा 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक रहा। रात के तापमान में भी उछाल हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल में दो कारणों से बारिश हो रही मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिन इसी तरह मौसम रहेगा। भोपाल में कुछ जगहों पर बौछारें पडऩे से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है। यह बारिश दो कारणों से हो रही है।

ग्वालियर से एक ट्रफ लाइन सतना की तरफ जा रही है। ऐसे में उसके कारण ग्वालियर से लेकर सतना, भोपाल और इंदौर में बारिश हो रही है। दूसरा पंजाब में एक ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके कारण यहां पर उसका असर पड रहा है। अभी कम से कम दो से तीन दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा। भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े: कोलांस नदी से बड़े तालाब में लगातार बारिश का पानी आने के कारण मंगलवार को भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। लोगों को पानी के पास जाने से रोकने के लिए पुलिस लगाई गई है। एक महीना शेष बचा है बारिश का: मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में बारिश का सीजन 1 जून से माना जाता है। यह सितंबर के अंत तक चलता है। एक जून से अभी तक 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। ऐसे में अभी एक महीना शेष रह गया है। अभी एक से दो बार तेज बारिश आने की उमीद है। इस बार राजधानी में 23 दिन पहले ही औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह स्थिति 13 साल बाद बनी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!