भोपाल मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक के बंद होने के समय में बदलाव हुआ है। नया आदेश जारी करते हुए इसकी तारीख भी बढ़ा दी है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार प्रदेश में अब बैंक 15 मई तक दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी। आपको बता दें कि कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने वाले जिलों में यह नियम लागू होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सीमित समय तक बैंक खोलने का निर्णय लिया है।
बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है। कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू की तारीख को 7 मई तक बढ़ाया गया है। वहीं दुकानों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।