भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें पन्ना में वेयर हाउस बनाने के नाम पर दो लोगों ने एक कारोबारी को झांसा देकर 24 लाख रुपये ऐंठ लिए। फरियादी ने पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो छह लाख रुपये लौटा दिए, इसके बाद बाकी रकम लौटाने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हबीबगंज थाने के उप निरीक्षक सुधीर देशमुख ने बताया कि 36 वर्षीय युधिष्ठर हलधर चूना भट्टी इलाके में रहते हैं। उनके पिता पुलिस विभाग में डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं। युधिष्ठर ग्रीन एनर्जी नाम से एक कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी वेयर हाउस, प्लांट तथा पेट्रोल पंप आदि बनवाने का काम करती है। इस काम के लिए कंपनी अखबारों में विज्ञापन देती रहती है।
तीन साल पहले दिया था विज्ञापन
करीब तीन साल पहले फरियादी का विज्ञापन देखकर लखनलाल सोनी और राजू सोनी ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने कहा कि वे पन्ना में एक वेयर हाउस बनवाना चाहते हैं। उन्होंने पन्ना में एक जमीन दिखाई जो कि मॉडगेज पर थी। लखनलाल ने कहा कि उन्होंने लोन के लिए एप्लाई किया हुआ है, जैसे ही लोन मिलेगा वे इस डीलिंग में लगने वाले पैसे दे देंगे। युधिष्ठर ने समझा कि पूरा काम उनकी कंपनी को ही करना है, इसलिए उन्होंने वेयर हाउस बनवाने में अपनी ओर से पैसे लगाने शुरू कर दिए। इस तरह से उन्होंने करीब 24 लाख रुपये वेयर हाउस की अलग-अलग फॉर्मेलिटी पूरी करने में लगा दिए। लखनलाल व राजू ने उन्हें पैसे देने की बात कही थी लेकिन जैसे ही उनका लोन पास हुआ तथा पैसे मिल गए। वैसे ही उन्होंने ग्रीन एनर्जी कंपनी से दूरी बनाना शुरू कर दी।
फरियादी को जब इस बात का अहसास हो गया कि दोनों उनकी कंपनी से काम नहीं करवाएंगे तो उन्होंने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिए। लखनलाल ने राजू को छह लाख रुपये तो वापस कर दिए लेकिन बाकी पैसे देने से मना कर दिया। कारोबारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की थी। पुलिस ने जांच के बाद लखनलाल सोनी और राजू सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों ही आरोपी पन्ना जिले के ही रहने वाले हैं जल्द ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पन्ना जाएगी।