G-LDSFEPM48Y

कूनो के जंगल से श्योपुर के रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता

श्योपुर। कूनो पार्क के बाड़े से जंगल में छोड़े गए अग्नि और वायु में से एक चीता श्योपुर के नजदीक रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। ढेंगदा के एक युवक ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो सीएम राइज स्कूल के पीछे व नकचा बालाजी के पास लगे क्रशर का बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ बताने से इन्कार कर रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते और 12 शावक हैं। इनमें से अग्नि और वायु को चार दिसंबर को खुले जंगल में छोड़ा गया था।

शहर से 4 से 5 किमी दूर
कूनो के जंगल में पिछले 18 दिन से खुले घूम रहे अग्नि और वायु में से किसी एक चीते की मौजूदगी जिस इलाके में दिख रही है, वह शहर से महज 4 से 5 किमी दूर है। रविवार की सुबह अमराल नदी के पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने चीते का वीडियो बनाया है।

चीता सड़क पार करता नजर आया
वीडियो में क्रशर देखाई दे रहा है और चीता कच्ची सड़क पार करता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि खुले में छूटने के बाद दोनों चीते अपनी-अपनी टेरिटरी बना रहे हैं। हालांकि कूनो प्रबंधन ने फिलहार अग्नि और वायु की लोकेशन बताने से इन्कार किया है।

सुरक्षा कारणों से चीते की लोकेशन शेयर नहीं कर सकते
परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि सुरक्षा कारणों से चीतों की लोकेशन शेयर नहीं कर सकते। अग्नि और वायु जंगल में हैं। वीडियो कहां का है, क्या दिख रहा है, इस बारे में भी हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

ट्रैकिंग टीम चीते की निगरानी कर रही है। उधर वीडियो सामने आने के बाद ढेंगदा गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का दावा है कि चीता उनके गांव के पास में ही देखा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!