G-LDSFEPM48Y

छतरपुर का गौरव दिवस आज, सीएम देगें 661 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 2 जून को छतरपुर के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। महाराजा छत्रसाल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को मुख्यालय पर बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं।

 

मुख्यमंत्री द्वारा गौरव दिवस पर जिले को विकास की सौगात देते हुए 661 करोड़ रुपये की लागत के 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल के योगदान पर केंद्रित प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें वीर छत्रसाल द्वारा शासित क्षेत्र को नक्शों द्वारा दर्शाया जाएगा और उनके साहसिक कार्यों का उल्लेख भी किया जाएगा। गौरव दिवस के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा।

 

 

मुख्यमंत्री चौहान छतरपुर के कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों से संवाद भी करेंगे। गौरव दिवस कार्यक्रम में सागर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के नागरिक भी सहभागी बनेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!