इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नवरात्रि के गरबा उत्सव के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब दो मुस्लिम युवक गरबा स्थल पर नॉनवेज (चिकन) लेकर पहुंचे। शुक्रवार को खजराना बायपास स्थित एक गरबा आयोजन में यह घटना हुई, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
मीडिया समूह के आयोजन में पहुंची चिकन की थैली
यह गरबा आयोजन शहर के एक बड़े मीडिया समूह द्वारा आयोजित किया गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि आयोजन स्थल पर दो मुस्लिम युवक नॉनवेज लेकर पहुंचे हैं। बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के अनुसार, उनकी टीम शहर के विभिन्न गरबा स्थलों पर नजर रख रही है ताकि कोई भी “गैर सनातनी युवक” धार्मिक आयोजन में व्यवधान न पैदा करे।
युवकों को पुलिस के हवाले किया गया
जैसे ही युवकों के नॉनवेज लाने की खबर फैली, बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी और जिला मंत्री अंकित मौर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों को पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवकों ने पुलिस को बताया कि वे इलेक्ट्रिशियन हैं और आयोजन में लाइट लगाने का काम कर रहे थे। उनका कहना था कि वे अपने खाने के लिए चिकन लाए थे, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे गरबा आयोजन में “अनुचित” मानते हुए कड़ी नाराजगी जताई।
पुलिस ने स्थिति संभाली
घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह और एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। युवकों के पास से बरामद चिकन की थैलियां पुलिस ने जब्त कर लीं और दोनों युवकों को थाने ले जाया गया।
गरबा आयोजकों पर भी निशाना
इस घटना के बाद बजरंग दल ने गरबा आयोजकों पर भी कड़ा हमला बोला। उनका आरोप था कि आयोजक केवल व्यापारिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। आयोजकों ने बिना विधिवत घटस्थापना के गरबे का आयोजन किया, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अस्वीकार्य लगा।
हनुमान चालीसा का पाठ
घटना के बाद शनिवार सुबह बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता फिर से आयोजन स्थल पर पहुंचे और गेट के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि आयोजक को हिंदू धर्म की रीति-रिवाजों और पर्वों का सम्मान करना चाहिए, और इस तरह की घटनाएं नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व के आयोजन में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
इंदौर की इस घटना ने गरबा आयोजन में धार्मिक भावनाओं और धार्मिक आयोजनों में अनुशासन को लेकर एक बार फिर से बहस छेड़ दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।