24.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

मुख्यमंत्री चौहान 2 दिवसीय चम्बल के दौरे पर

Must read

मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितंबर को मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र दिमनी के ग्राम रतिराम पुरा, अंबाह विधानसभा क्षेत्र के पोरसा गल्ला मंडी में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 12 सितंबर को मुरैना विधानसभा क्षेत्र के मुरैना मुख्यालय, गल्लामंडी प्रांगण, सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छैरा और जौरा विधानसभा क्षेत्र के कैलारस मुख्यालय के गल्लामंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को मूर्त रूप देने एवं मंच पंडाल आम सभा स्थल, हेलीपेड की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये। जिस विभाग के अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। ये निर्देश कलेक्टर  श्री अनुराग वर्मा ने नवीन जिला पंचायत के सभागार में बैठक के दौरान दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अपर कलेटर श्री एस के मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री अमर सत्य गुप्ता सहित पीडल्यूडी, शिक्षा, आरटीओ, महिला बाल विकास आदि अन्य विभागों के अधिकार सम्मिलित थे। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्थाएवं ट्रैफिक व पार्किंग, हेलीपेड, साफ सफाई के लिये  अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा आयुक्त नगर निगम एवं नगरीय निकायों के सीएमओ सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर तैयारियाँ बैठक व्यवस्था के लिये संबंधित एसडीएम, कार्यक्रम में नक्शा ले आउट, बैरिकेटिंग आदि व्यवस्था के लिये कार्य पालन मंत्री लोक निर्माण विभाग सुनिश्चित करायेंगे।

सभी कार्यक्रमों के लिये वाहन व्यवस्था, क्रेन, रूट, पुराने वाहन हटाने आदि की जिम्मेदारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, विद्युत जेनरेटर आदि का प्रबंध अधीक्षक यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिये कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरी निकाय व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम स्थलों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम, एम्बुलेंस आदि व्यवस्थायें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन करेंगे। मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जिला शिक्षाधिकारी, स्वल्पाहर जिला योजना अधिकारी, डीबीसी, बी आरसी, फूल माला रंगोली की व्यवस्थायें प्राचार्य गर्ल्स कॉलेज को दी गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!