मुख्यमंत्री शिवराज चौहान फंसे लिफ्ट में, अफसरों पर गिरी लापरवाही की गाज

भोपाल |  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय की करोड़ों की लागत से बनीं एनेक्सी लिफ्ट में फंस गए. सीएम अपने चेंबर में जा रहे थे इसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई और वह फंस गए. यह घटना 1 फरवरी की है. मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण राजधानी परियोजना के दो इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है|

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 फरवरी की दोपहर  मंत्रालय पहुंचे. वह एनेक्सी में वीआईपी लिफ्ट से पांचवें फ्लोर के लिए जा रहे थे, तभी बीच में लिफ्ट बंद हो गई.वीआईपी लिफ्ट के खराब होने से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान नाराज हो गए उनकी नाराजगी की गाज लिफ्ट की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरी है राजधानी भोपाल परियोजना प्रशासन के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शैलेंद्र परमार और उपयंत्री विद्युत यांत्रिकी मनोज यादव को निलंबित कर दिया गया है |

यह पहला मौका नहीं है जब एनेक्सी में लिफ्ट खराब हुई हो. मुख्यमंत्री से पहले मंत्रालय के आला अधिकारी भी कई बार लिफ्ट में फंस चुके हैं आपको बता दें कि भोपाल मंत्रालय के नई एनेक्सी बिल्डिंग का निर्माण करीब 613 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है. बिल्डिंग 6 लाख वर्ग फीट भूमि में धौलपुर के पत्थरों से कॉरपोरेट ऑफिस के तर्ज पर बना है. पांच मंजिला एनेक्सी बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें करीब 16 लिफ्ट लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री का ऑफिस 5वीं मंजिल पर है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!