मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने को लेकर दिए निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश कोरोना के कारण बंद पड़े लंबे समय से स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दे दिए हैं। प्राइमरी स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खुल सकेंगे और मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरी कोरोना गाइडलाइन के साथ स्कूल खोले जाएंगे।  50 परसेंट क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। लंबे समय से बंद चल रहे थे स्कूल और संचालकों ने हड़ताल देने की धमकी भी दी थी।

इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 25 से 26 जुलाई के बीच कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं चालू हो जाएंगी। और दोनों कक्षाएं 50 परसेंट क्षमता के साथ खोली जाएंगी। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर नहीं आती है। तो छोटे बच्चों की भी कक्षाएं चालू कर दी जाएंगी। 50 परसेंट क्षमता के साथ और अगस्त से कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की  15 अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अगर कोई भी नए मामले सामने नहीं आए तो छोटी कक्षाओं को भी शुरू किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि बच्चे कब से घर बैठे हैं, बाजार खुल गए और लोगों का दफ्तर आना जाना भी शुरू हो गया। गौरतलब है कि केजी से हायर सेकंडरी तक प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में डेढ़ करोड़ विद्यार्थी पढ़ते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!