चेन्नई |तमिलनातमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता खुशबू सुंदर बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बल बच गईं। दरअसल मेलमारूवथूर कस्बे में तेजी से आ रहे एक टैंकर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में भाजपा नेता को चोट नहीं पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने एक ट्वीट में खुशबू ने कहा. ‘मैं मीडिया को बताना चाहती हूं कि टैंकर का इरादा सही नहीं था। मेरी कार सही लेन में थी इसी बीच कंटेनर कहीं से आया और मेरी कार में टक्कर मार दी। पुलिस टैंकर के चालक से पूछताछ कर किसी तरह के गलत इरादे के बारे में पता कर रही है।’ बताया गया कि भाजपा नेता पार्टी की वेल यात्रा में शामिल होने के लिए कुड्डालोर जा रही थीं। इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गईं।
भाजपा नेता खुशबू सुंदर मल्लमारुवथुर के पास सड़क हाटक्कर इतनी भीषण थी कि कार का साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत ये रही कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। घटना को लेकर पुलिस की जांच चल रही है।दसे में बाल-बाल बच गईं। मल्लमारुवथुर के पास एक टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।